5180mAh बड़ी बैटरी और 50MP शानदार कैमरा के साथ जल्द लांच होगा Realme C75x स्मार्टफोन!

Realme C75x: स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने पिछले साल नवंबर में वियतनाम में अपना बजट स्मार्टफोन C75 लॉन्च किया था, जो अभी तक भारत में उपलब्ध नहीं है। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी मलेशिया में C75 का थोड़ा बदलाव किए गए वर्जन C75x को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

यह डिवाइस हाल ही में मलेशिया के SIRIM रेगुलेटरी डेटाबेस में मॉडल नंबर RMX5020 के साथ लिस्ट हुआ है, जो यह पुष्टि करता है कि इसे लॉन्च के लिए मंजूरी मिल गई है। सबसे खास जानकारी इस प्रमोशनल पोस्टर से मिली है, जो ऑनलाइन लीक हुआ है, तो चलिए इस फ़ोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते है।

Realme c75x Specifications
Realme c75x Specifications

Realme C75x के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

लीक पोस्टर के अनुसार इसका डिजाइन C75 के जैसा ही है, जिसमें सपाट फ्रंट और बैक पैनल के साथ IP69 रेटिंग जैसी टिकाऊपन सुविधाएं दी गई हैं, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखेगा। इसके साथ ही यह मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन से लैस है। 

इसके डिस्प्ले में एक अपग्रेड मिलता है, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह यूजर्स को स्मूथ स्क्रॉलिंग और एनिमेशन का अनुभव देगा। डिवाइस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ रैम को 24GB तक वर्चुअली बढ़ाने का ऑप्शन भी होगा। फिलहाल कैमरा डिटेल्स को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Realme C75x में मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप 

C75 में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया है। ऐसे उम्मीद की जा रही है कि, C75x में भी कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है। सर्टिफिकेशन के अनुसार, Realme C75x में 5,180mAh की बैटरी दी जा सकती है। जबकि Realme C75 4G में 6,000mAh की बैटरी है। TUV Rheinland की लिस्टिंग के अनुसार Realme C75x में 45W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।

Realme C75x के लांच डेट 

हालाँकि, कंपनी ने इस फ़ोन की लांच डेट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। कंपनी का दावा गई कि, साल 2025 के छमाही तक इस स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया जायेगा। 

ये भी पढ़े ! iQOO Neo 10R: 11 मार्च को दस्तक देगा iQOO का धांसू गेमिंग स्मार्टफोन, जानें डिटेल!