Hyundai Ioniq 5: TATA और Maruti को टक्कर देने आ रही है Hyundai की ये पावरफुल कार, देखे संभावित फीचर्स!

Hyundai Ioniq 5: हुंडई मोटर्स जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ह्यूंदै आयोनिक 5 इंडियन मार्केट में लांच करने वाली है, जिसका मुकाबला पॉपुलर कंपनियों की प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ ही टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स, एमजी जेडएस ईवी समेत अन्य पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों से होगा। हुंडई आयोनिक 5 को बीते दिनों कई मौकों पर भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, तो चलिए हुंडई के इस अपकमिंग कार के बारे में जानते है। 

Hyundai Ioniq 5 के पावर और बैटरी रेंज

हुंडई आयोनिक 5 में 72.6 kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जो कि सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज दे सकता है। हुंडई आयोनिक 5 को दो तरह के पावरट्रेन के साथ लांच किया जाएगा, जो कि क्रमश: 169 एचपी की पावर और 350 टॉर्क के साथ ही 306 एचपी की पावर और 605 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। 

स्पीड की बात करें तो इसका कम बैटरी पैक वाले मॉडल में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ने में 8.5 सेकेंड लगेगा, वहीं बड़े बैटरी पैक के साथ इसे महज 5.2 सेकेंड में 100 kmph की स्पीड से चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 185 kmph की होगी। 

Hyundai IONIQ 5 on road price
Hyundai IONIQ 5 on road price

Hyundai Ioniq 5 के संभावित फीचर्स 

हुंडई आयोनिक इलेक्ट्रिक एसयूवी के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में एलईडी हेडलैंप, रियर में एलईडी टेललैंप, पॉप-अप डोर हैंडल, ब्लैक रूफ, 20 इंच की अलॉय व्हील्ज, इंटिग्रेटेड स्पॉयलर, शार्क फिन एंटिना समेत कई बाहरी खूबियां देखने को मिलेंगी। इस प्रीमियम एसयूवी में 12 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लेक्सिबल सीट्स, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत कई फीचर्स होंगे।

कब होगा लांच 

हुंडई मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई आयोनिक 5 को लॉन्च करने वाली है, जो शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स प्रदान करेगी। हालाँकि, कंपनी ने इस कार के लांच डेट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। खबरों की मानें तो कंपनी बहुत जल्द इस कार को लांच करेगी।  

ये भी पढ़े ! 2025 के तिमाही तक लांच होगी Audi Q6 e-tron, जानें फीचर्स और कीमत!