शाओमी ने अपने दो स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में 11 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा। वैसे इन दोनों स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह लॉन्च इवेंट बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में हुआ है।
ऐसा माना जा रहा है कि ग्लोबल Xiaomi 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट से अलग हो सकते हैं। लेकिन, आज हम आपको सिर्फ Xiaomi 15 के लीक स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे है, तो आइये जानते है।

Xiaomi 15 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
डिवाइस में 6.73 इंच का AMOLED माइक्रो-कर्व्ड 2K डिस्प्ले देखने को मिल रहा है जो 120Hz तक का डायनामिक स्क्रीन रिफ्रेश रेट, P3 वाइड कलर गैमट, 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR 10+, डॉल्बी विजन और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट सिस्टम-ऑन-चिप मिल रहा है। डिवाइस 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज स्पेस देखने को मिल रहा है।
Xiaomi 15 में मिलेगा DSLR जैसा कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें सैमसंग के HP9 सेंसर के साथ 200MP Leica पेरिस्कोप लेंस मिल रहा है। यही नहीं इसमें Sony LYT 900 सेंसर के साथ 50MP Leica प्राइमरी लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी OIS टेक्नोलॉजी के साथ 50MP Leica टेलीफोटो लेंस और 50MP Leica अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलती है। डिवाइस में आगे की तरफ 32MP का Leica लेंस है।
मिलेगा 5400mAh की बड़ी बैटरी
डिवाइस Android 15-बेस्ड HyperOS 2 पर चलता है। यही नहीं इस फोन में आपको 90W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। Xiaomi 15 Ultra के साथ यूजर्स को Dolby Atmos स्टीरियो डुअल स्पीकर, क्वालकॉम XPAN लॉसलेस ऑडियो, IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट कोटिंग और 5G सपोर्ट मिल रहा है।
कब होगा लांच
नया Xiaomi 15 ग्लोबल और इंडिया मार्केट में दस्तक देने वाला है। शाओमी ने नया पोस्टर जारी करते हुए लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। डिवाइस काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। भारत में यह 11 मार्च को लॉन्च होने वाला है। कंपनी के फोन के फीचर्स और कीमत की घोषणा एमडब्ल्यूसू 2025 ईवेंट में ही कर दी है।
ये भी पढ़े ! 5600mAh बैटरी और 50MP पेरिस्कोप कैमरा के साथ जल्द लांच होगा Oppo Find X8 Mini, जानें संभावित कीमत!