वीवो कंपनी ने नया स्मार्टफोन Vivo Y39 5G को ग्लोबल बाजार मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है, जो यूजर्स की पहली पसंद बन गई है। हालाँकि, कंपनी ने इस फ़ोन को अभी तक भारत में लांच नहीं किया है। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि, कंपनी इस अपकमिंग डिवाइस को 2025 के छमाही तक लांच कर सकती है। तो चलिए इस स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते है।
Vivo Y39 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y39 5G स्मार्टफोन 6.68 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1608 x 720 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिवाइस 8GB रैम के साथ आता है, जिसके साथ में 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट लगा है। यह फ़ोन Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर यह रन करता है।

Vivo Y39 5G फोन में कंपनी विशाल बैटरी दी है जो कि 6500mAh की है। साथ में 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 83 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है। इतना ही नहीं, इस फोन में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग भी दी गई है। इसके डाइमेंशन 165.7 x 76.3 x 8.09mm और वजन 205 ग्राम है। फोन स्लिम और स्टाइलिश बिल्ड के साथ लांच किया गया है।
मिलेगा DSLR जैसा कैमरा सेटअप
इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए बैक और फ्रंट पर काफी अच्छा कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। अब यदि Vivo Y39 5G Camera की बात करें, तो इसके फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा और वहीं फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है।
Vivo Y39 के संभावित कीमत
Vivo Y39 5G स्मार्टफोन अभी सिर्फ मलेशिया में लॉन्च हुआ है। इस 5G स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च के बारे ने फिलहाल कोई भी कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आया है। Vivo Y39 5G Price की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत MYR 1099 है। जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹22,000 के करीब होता है।
ये भी पढ़े ! Samsung Galaxy S25 Slim भारत में जल्द होगी लांच, जानें इसके संभावित फीचर्स और कीमत!