Poco F7 Pro जल्द ही ग्लोबली लॉन्च होने की उम्मीद है, जो POCO की F-सीरीज का ही हिस्सा होगा और POCO F6 Pro का उत्तराधिकारी होगा। एक नई लिस्टिंग से इसके खास स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं, जिनमें चिपसेट, Android वर्जन औऱ डिस्प्ले शामिल हैं। हालांकि यह संभावना जताई जा रही है कि Poco F7 Pro भारत में लॉन्च नहीं होगा। इसके अलवा एक अल्ट्रा मॉडल भी होगा, लेकिन वह भी भारत में उपलब्ध नहीं हो सकता है, तो आइये इस फ़ोन के लीक स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।

Poco F7 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन्स
Poco F7 Pro के ग्लोबल वेरिएंट की जानकारी हाल ही में डिवाइस इंफो HW एप्लिकेशन पर सामने आई है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और एड्रेनो 750 GPU होगा, जो बेहतरीन प्रदर्शन का वादा करता है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 15 पर चलेगा और इसमें 12GB LPDDR5X रैम, UFS स्टोरेज, NFC और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी प्रीमियम फैसलिटी मिलेंगी।
Poco F7 Pro में QHD+डिस्प्ले होगा, जो 3200 x 1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ शानदार विजुअल पेश करेगा। स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 5830mAh की बैटरी होगी, जो इसे लंबे समय तक चलाने में मदद करेगी। इसके अलावा यह फोन HyperOS 2.0 के साथ लॉन्च हो सकता है, और माना जा रहा है कि Poco F7 Pro , Poco F7 और Poco F7 Ultra के लेटेस्ट लाइनअप का मिड वेरिएंट होगा।
कब होगा लांच
चीनी टिप्स्टर के मुताबिक़, पोको के ये स्मार्टफोन Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra के नाम से लॉन्च किए जा सकते हैं। इन दोनों फोन को IMEI डेटाबेस में क्रमशः मॉडल नंबर 24122RKC7G और 2411RK2CG के नाम से लिस्ट किया गया है। इन दोनों मॉडल नंबर में G का मतलब ग्लोबल उपलब्धता है यानी पोको के ये फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे। Poco की अपकमिंग Poco F7 स्मार्टफोन सीरीज जल्द ही लॉन्च की जा सकती है।
ये भी पढ़े ! 7100mAh की बड़ी बैटरी और 50MP शानदार कैमरा के साथ धूम मचाने आया Redmi Turbo 4 Pro, जानें कीमत