6 साल का OS अपडेट और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लांच हुआ Samsung Galaxy F16 5G फ़ोन, जानें कीमत

Samsung Galaxy F16 5G: सैमसंग ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy F16 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन Galaxy F15 5G का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे मार्च 2024 में लांच किया गया था। नए Galaxy F16 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है और यह 5,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी इस फोन के साथ 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 6 OS अपग्रेड का वादा कर रही है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Samsung Galaxy F16 5G के फीचर्स 

Samsung Galaxy F16 5G में कंपनी ने 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले में आपको 1,080 x 2,340 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है। स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया है। इसमें 128GB तक की स्टोरेज मिलती है लेकिन आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। बता दें कि इसकी स्टोरेज को आप 1.5TB तक बढ़ा सकते हैं।

Samsung Galaxy F16 5G Specifications
Samsung Galaxy F16 5G Specifications

मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F16 5G में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वही, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन 5,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy F16 5G कीमत और सेल

अगर आप Samsung Galaxy F16 5G को खरीदना चाहते हैं तो इसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर 13 मार्च 2025 से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। सैमसंग ने इसमें तीन कलर ऑप्शन दिए हैं जिसमें Bling Black, Glam Green और Vibing Blue का शामिल किए गए हैं।  इसमें आपको अधिकतम 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है।

ये भी पढ़े ! लांच से पहले लीक हुआ Poco F7 Pro 5G फ़ोन के फीचर्स, Vivo और Samsung की बढ़ी धड़कने