सस्ते में iPhone 16e ख़रीदनें का सुनहरा मौका, जानें ऑफर डिटेल्स

iPhone 16e: एप्पल ने 19 फरवरी को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में iPhone 16e को लॉन्च किया था। यह आईफोन ऐपल का अब तक का सबसे सस्ता आईफोन है। कंपनी ने 21 फरवरी से इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी थी। अब 28 फरवरी से यह सस्ता आईफोन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस सस्ते आईफोन में ऐपल ने iPhone 16 के कई सारे फीचर्स दिए हैं, तो चलिए इस फ़ोन के एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट EMI, बैंक कैशबैक और UPI छूट जैसी शानदार डील्स बारे में जानते है।  

iPhone 16e के एक्सचेंज और बैंक ऑफर 

भारत में iPhone 16e की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये रखी गई है। लेकिन बैंक ऑफर्स के साथ यह 55,900 रुपये तक मिल सकता है। अगर एक्सचेंज ऑफर का सही इस्तेमाल किया जाए तो यह 50,000 रुपये से भी कम में मिल सकता है। इस कीमत पर, खासकर 50,000 रुपये के नीचे, iPhone 16e एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। 

कहाँ से खरीदें iPhone 16e

Apple iPhone 16e को आप Amazon, Flipkart के साथ साथ कंपनी की आफिशियल स्टोर और दूसरे ऑथराइज्ड स्टोर से खरीद सकते हैं। Apple ने iPhone 16e को iPhone SE पैटर्न पर तैयार किया है लेकिन पहली बार इसमें कई बड़े अपग्रेड्स किए गए हैं। अगर आप iPhone 16 या फिर iPhone 15 नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप इस आईफोन को खरीदकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

iPhone 16e
iPhone 16e

iPhone 16e के फीचर्स 

iPhone 16e में 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें Face ID के लिए नॉच मौजूद है। पुराने iPhone SE सीरीज़ में मिलने वाले म्यूट स्विच की जगह इसमें Apple ने Action Button दिया है, जिससे आप कैमरा लॉन्च करने से लेकर Do Not Disturb मोड एक्टिवेट करने तक कई कार्य कर सकते हैं। 

कैसा है इसका कैमरा सेटअप 

iPhone 16e में 48MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो iPhone 16 के प्राइमरी कैमरे जैसा ही है। लेकिन इसका सेंसर थोड़ा छोटा है। यह 2X टेलीफोटो ज़ूम को सपोर्ट करता है। लेकिन यह ज़ूम डिजिटल है, हालांकि Apple इसे “ऑप्टिकल क्वालिटी” कहता है। 

डिफॉल्ट रूप से यह कैमरा 24MP पर फोटो खींचता है, लेकिन 48MP मोड भी उपलब्ध है। समें पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड और HDR जैसे फीचर्स मिलते हैं। वही, इस फ़ोन के फ्रंट में 12MP का TrueDepth कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस सपोर्ट करता है और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग (60fps तक) में सक्षम है। 

ये भी पढ़े ! भारत में लांच हुआ Samsung Galaxy Book 5, जानें इसके फीचर्स और कीमत!