Samsung Galaxy S25 Edge: सैमसंग की गैलेक्सी एस25 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। कई दिनों से Samsung Galaxy S25 Edge चर्चाओं में है। सैमसंग इसे एक स्लिम स्मार्टफोन के तौर पर पेश करने वाली है।
इस फोन को सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया है। वहां से पता चलता है कि Galaxy S25 Edge में Galaxy S25 से छोटी बैटरी ऑफर की जा सकती है, तो चलिए इस फ़ोन के लीक स्पेसिफिकेशन्स और संभावित कीमत के बारे में जानते है।
Samsung Galaxy S25 Edge के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
टिप्स्टर ने ये भी बताया कि Samsung Galaxy S25 Edge में 6.65 इंच का डिस्प्ले होगा, जो गैलेक्सी एस25+ मॉडल के 6.7 इंच डिस्प्ले से लगभग एक जैसा है। हालांकि, अपकमिंग Samsung Galaxy S25 Edge वेरिएंट में गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा मॉडल की तरह नैरो बेजल्स होंगे, ऐसा Ice Universe का कहना है।

पावरफुल चिपसेट और दमदार बैटरी के साथ देगा दस्तक
एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S25 Edge की बैटरी को मॉडल नंबर EB-BS937ABY के साथ यूएल डेम्को डेटाबेस में देखा गया है। लिस्टिंग से अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन में 3,786mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह रेटेड कैपिसिटी है। मार्केट में फोन को 3900एमएएच बैटरी कैपिसिटी के साथ उतारा जा सकता है।
Samsung Galaxy S25 Edge को क्वॉलकॉम का अबतक का सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Elite दिया जा सकता है। फोन में 12 जीबी रैम मिलने की उम्मीद है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 के साथ आएगा जिसमें One UI 7 की लेयर होगी।
कब होगा लांच
Samsung Galaxy S25 Edge के ग्लोबल मार्केट्स में अप्रैल में लॉन्च होने की उम्मीद है और कंपनी ने हाल ही में खत्म हुए Mobile World congress में इस हैंडसेट को शोकेस किया। अब एक टिप्स्टर ने अपकमिंग स्मार्टफोन के डिस्प्ले साइज, वजन और इसकी संभावित कीमत को लीक कर दिया है। इस स्मार्टफोन को गलोबल मार्केट में ₹49,990 की कीमत पर लांच किया जा सकता है।