पावरफुल प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी के साथ धूम मचाने आ रही है Realme 14 5G फ़ोन, जानें कीमत

Realme 14 5G: ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी Realme बहुत  जल्द ही मिड रेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। कंपनी का यह फोन Realme 14 5G के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स और कलर वेरिएंट्स को लेकर डिटेल्स सामने आ चुके हैं। रियलमी का यह फोन UAE की TDRA सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर RMX5070 के साथ स्पॉट किया गया है, तो आइये जानते है। 

Realme 14 5G के लीक स्पेसिफिकेशन्स 

रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग Realme 14 5G स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी के इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजोल्यूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। 

MySmartPrice ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Realme 14 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन 8GB रैम और 12GB रैम ऑप्शन के साथ आएगा। फोन में 256GB की स्टोरेज दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रियलमी के इस फोन को तीन कलर – पिंक, सिल्वर और टाइटेनियम ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

Realme 14 5G Specifications
Realme 14 5G Specifications

गलोबल मार्केट में कब होगा लांच 

फिलहाल, कंपनी ने Realme 14 5G की आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन अफवाहों के अनुसार, यह स्मार्टफोन इसी महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है।

यह फ़ोन किन देशों में होगा लांच 

रियलमी ने इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे वैश्विक बाजारों में रियलमी 14 5G स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा कर दी है। इंडोनेशिया में आयोजित एक कार्यक्रम में कंपनी ने पुष्टि की कि फोन अप्रैल में लॉन्च होगा। फोन का डिज़ाइन रियलमी P3 5G जैसा ही है, जो अगले हफ़्ते भारत में लॉन्च होगा , लेकिन इसमें स्टैन्डर्ड फ़्लैश के अलावा रिंग LED फ़्लैश भी है। यह 50MP के मुख्य कैमरे के साथ-साथ एक सेकेंडरी कैमरे की भी पुष्टि किया है।

ये भी पढ़े ! 12GB RAM और 50MP सेल्फी कैमरा वाले Oppo Reno 13 5G पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, यहां देखें ऑफर डिटेल!