सस्ते में मिल रहा 120W फ़ास्ट चार्जिंग और 50MP ट्रिपल कैमरा वाले iQOO 13 5G फ़ोन, यहाँ जानें डिटेल

iQOO 13 5G Price: वर्तमान समय में भारत जैसे देश में स्मार्टफोन की भरमार है। इतना ही नहीं , बल्कि सभी Tech कंपनी हर रोज कोई ना कोई कंपनी भारतीय मार्केट में अपना स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती हैं. जिसमे सबकी रेंज अलग-अलग रहती है।

ऐसे में अगर आप भी सस्ते कीमत पर प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश में है, तो यह खबर आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकता है। दरअसल, इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर आईक्यू ब्रांड के फ्लैगशिप सेगमेंट के फोन सस्ते कीमत पर उपलब्ध है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

iQOO 13 5G में मिलेगा कई जबरदस्त फीचर्स 

आईक्यू ब्रांड ने अपने फ्लैगशिप सेगमेंट फ़ोन iQOO 13 5G में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 3168 x 1440 पिक्सल है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल जाता है, जिसकी वजह से इसे आप पानी में डुबाकर भी यूज कर सकते हैं।

iQOO 13 5G Specifications
iQOO 13 5G Specifications

आईक्यू का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है, जो गेमिंग यूजर के लिए सबसे शानदार विकल्प है। इसमें यूजर को 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिल जाता है। इस फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 120W USB Type C का सपोर्ट दिया गया है।

मिलेगा 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 

फोटोग्राफी के लिए iQOO 13 5G फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसके बैक पैनल पर 50MP का Sony IMX921 OIS मेन सेंसर, 50MP Samsung S5KJN1 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP Sony IMX816 telephoto लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है, जो यूजर को बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।

कितनी है कीमत 

कंपनी ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को दो  अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट्स में लांच किया है, जिसमें 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वैरियंट शामिल है। इस फोन की शुरुआती कीमत ₹54,998 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट ₹59,999 रुपये में आता है। 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के 256GB वाला स्टोरेज वेरिएंट पर 11% की जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इस ऑफर के बाद से आप इस फ़ोन को 48,998 रूपए की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, कंपनी इस फ़ोन पर 2000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रहा है, जिसका लाभ सभी ग्राहक उठा सकते है।

ये भी पढ़े ! 12GB RAM और 50MP सेल्फी कैमरा वाले Oppo Reno 13 5G पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, यहां देखें ऑफर डिटेल!