5700mAh बैटरी और 50MP शानदार कैमरा के साथ धूम मचाने आ रही है OnePlus 13T, जानें कीमत

OnePlus 13T: खबरों की मानें तो OnePlus 13T को बहुत जल्द भारत समेत अन्य देशो में भी लांच किया जायेगा। कंपनी ने हाल ही में OnePlus 13 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के सबसे अफोर्डेबल फोन की लॉन्च डिटेल के बारे में टिप्स्टर ने जानकारी शेयर की है। वनप्लस का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है। फोन के कुछ फीचर्स पहले भी सामने आ चुके हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है।

अगले महीने हो सकती है लांच 

दरअसल, OnePlus 13T को चीन में OnePlus Ace 5 के नाम से पेश किया जा सकता है। चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर OnePlus 13T की लॉन्च डिटेल शेयर की है। इस फोन को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की स्क्रीन OnePlus 13 के मुकाबले छोटी होगी। वनप्लस के इस फोन में 16GB तक रैम का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

OnePlus 13T Specifications
OnePlus 13T Specifications

OnePlus 13T के लीक स्पेसिफिकेशन्स 

लीक हुई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, OnePlus 13T फ़ोन में 6.31 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 2025 में चाइनी मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, डुअल 50MP कैमरा सेटअप, वायरलेस चार्जिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ग्लास बैक जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं।

फोन में मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

खबरों की मानें तो OnePlus 13T फ़ोन में 5700mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ में यूजर को 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का सेल्फी सेंसर देखने को मिल सकता है। वनप्लस का यह फोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करता है। 

OnePlus 13T की संभावित कीमत 

दरअसल, ब्रांड कंपनी ओप्पो ने इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी तक किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन, कंपनी का दावा है कि, यह फ़ोन भारतीय बाजार में ₹54,990 की कीमत पर लांच हो सकता है। इसके आलावा कंपनी ने इस फ़ोन को भारत या गलोबल मार्केट में लांच नहीं किया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस फ़ोन को अप्रैल 2025 तक लांच कर सकता है। 

ये भी पढ़े ! 512GB स्टोरेज, 50MP सेल्फी कैमरा और 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ खरीदें Vivo V50 5G फ़ोन, जानें कीमत!