Samsung Galaxy S25 Edge: हालाँकि, सैमसंग के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2025 में तीन नए स्मार्टफोन लांच किए गए हैं, जिनमें Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। इन तीनों फोन में स्नैपड्रैगन का कस्टमाइज चिपसेट दिया गया है। लेकिन, अब इन तीनों फोन के अलावा इस साल सैमसंग का एक और नया फोन धमाल मचाने वाला है, जिसका नाम Samsung Galaxy S25 Edge है।
हालाँकि, सैमसंग ने नए Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन को भी टीज किया था, जिसने हर तरफ धूम मचा रखी है। टीजर में फोन के डिजाइन की झलक मिली थी। पिछले महीने टीज किए गए फोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है, तो चलिए इस फ़ोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।

Samsung Galaxy S25 Edge के लीक स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के इस अपकमिंग फ़ोन में S25 Ultra की तरह प्रो स्केलर टेक्नोलॉजी मिलेगी। इसमें डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच होगा, जो 1-120 हर्टज के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले को सेफ रखने के लिए इसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन लगाया गया है। इसमें अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
मिलेगा धांसू कैमरा फीचर
Samsung Galaxy S25 Edge में यूजर को 200MP का मेन सेंसर देखने को मिलेगा, जो 4K रेज़ॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। इसके साथ 10 या फिर 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी रियर पैनल पर देखने मिल सकता है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जा सकता हैं।
अप्रैल 2025 तक हो सकते है लांच
कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि, Samsung Galaxy S25 Edge को अप्रैल 2025 तक लांच किया जा सकता है। इसमें 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले और 12GB रैम सपोर्ट मिलने की बात कही गई है। कुछ टिपिस्टर ने कहा कि कंपनी ने इस फोन को लॉन्च करने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
iPhone 17 Air को मिलेगी कड़ी टक्कर
कई मीडिया रिपोर्ट का भी मानना है कि, Samsung Galaxy S25 Edge को अप्रैल 2025 तक में लांच कर दिया जायेगा। हालाँकि, कंपनी ने यह भी दावा किया है कि, सैमसंग का यह अपकमिंग फ़ोन iPhone 17 Air को टक्कर दे सकता हैं। क्योंकि इस फ़ोन में ऐसे फीचर्स दिए जा रहे है, जो iPhone 17 Air में देखने को नहीं मिलेंगे।
ये भी पढ़े ! 50MP शानदार कैमरा और 6500mAh के साथ जल्द लांच होगा Vivo T4x 5G फोन, देखें डिटेल्स!