Kawasaki Versys-X 300 भारत में जल्द होगा लांच, जानें पुराने मॉडल से कितना होगा अलग!

Kawasaki Versys-X 300 Launch Date in India: कावासाकी इन दिनों भारतीया ऑटो मार्केट में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही Kawasaki Versys X-300 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे यह पता चलता है कि, कंपनी बहुत जल्द भारतीय ऑटो मार्केट में Kawasaki Versys-X 300 को लांच कर सकता है। हालाँकि, कंपनी की तरफ से इस बाइक के फीचर्स को लेकर खुलासा नहीं किया गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।  

kawasaki versys-x 300 price in india
kawasaki versys-x 300 price in india

Kawasaki Versys-X 300 के पावर और इंजन 

न्यू कावासाकी वर्सेस X 300 बाईक में मौजूद पावर्ट्रेन की खूबियों की बात करें तो इस बाईक में 296cc, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है। जो कंपनी की बेहद पॉपुलर बाईक कावासाकी निंजा 300 के समान हो सकता है। ये इंजन 39bhp की पावर और 26.1Nm का टॉर्क जनरेट की क्षमता से लैस है। इसी के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है।

Kawasaki Versys-X 300 के लीक स्पेसिफिकेशन्स 

न्यू कावासाकी वर्सेस X 300 में शामिल खूबियों की बात करें तो इस बाईक में ब्रेकिंग के लिए स्पोक व्हील्स पर आगे और पीछे डिस्क ब्रेक मिलेंगे। वहीं सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट दी गई है।

kawasaki versys-x 300 launch date in india
kawasaki versys-x 300 launch date in india

कावासाकी वर्सेस X 300 में शामिल खास फीचर्स के तौर पर इस बाईक के आगे की ओर पारदर्शी वाइजर के साथ सिंगल पॉड हेडलाइट से लैस मिलते हैं। इसके अलावा, बाइक बाइक में मौजूद लंबे टैंक एक्सटेंशन इसके रेडिएटर गार्ड को भी कवर कर उसे सुरक्षित रखने का काम करते हैं। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर लेटेस्ट बाइक में लेटेस्ट बाइक में ड्यूल-चैनल ABS और एक साइड-स्टैंड कट-ऑफ सेंसर की सुविधा मिलने की संभावना है।

क्या होगी कीमत 

न्यू कावासाकी वर्सेस X 300 बाईक की कीमत की बात करें तो अमेरिका में इस एडवेंचर बाइक की कीमत 6,199 डॉलर (लगभग 5.14 लाख रुपये) है। लेकिन भारत में लॉन्च होने के उपरांत इस बाईक की कीमत क्या होगी। इस बारे में अभी किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़े ! कन्फर्म हुई KTM 390 SMC R की लांच डेट, जानें इसके संभावित फीचर्स और कीमत!

Leave a Comment