केटीएम ने भारत के मोटरसाइकिल बाजार में तहलका मचाने की पूरी तैयारी कर ली है। KTM 390 SMC R, जिसे पहली बार EICMA 2024 में दिखाया गया था, अब भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ये सुपरमोटो बाइक न सिर्फ अपनी शानदार परफॉर्मेंस बल्कि स्टाइलिश लुक्स के लिए भी जानी जाएगी। दरअसल, ब्रांड नई KTM 390 एडवेंचर को नई 390 Duke से लिए गए फीचर्स से लैस करेगा। एडवेंचर मोटरसाइकिल को मार्च 2025 तक में भारतीय बाजार में लॉन्च होने की सम्भवना है।

KTM 390 SMC R का का इंजन
नई जनरेशन की KTM 390 एडवेंचर में 399 cc लिक्विड-कूल्ड LC4c इंजन लगा होगा जो नई KTM 390 Duke में भी काम करता है। यह इंजन 8,500 rpm पर 45.3 bhp की अधिकतम पावर और 6,500 rpm पर 39.5 Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। मोटरसाइकिल निर्माता को आगामी 390 एडवेंचर के फाइनल ड्राइव रेश्यो में बदलाव करने की उम्मीद है। बाइक पूरी तरह से एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप से भी लैस होगी।
KTM 390 SMC R के संभावित फीचर
KTM 390 SMC R को कंपनी ने अपनी पॉपुलर एडवेंचर 390 S और एंड्यूरो R प्लेटफॉर्म पर बनाया है। इस बाइक में 17-इंच के वायर-स्पोक व्हील्स हैं, जो इसे एक अलग ही अंदाज देते हैं। टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिज़ाइन सुपरमोटो के क्लासिक अंदाज में तैयार किया गया है। राइडिंग पोस्चर भी पूरी तरह से आरामदायक और स्पोर्टी है, जो लंबी राइड्स और रोमांचक सफर के लिए परफेक्ट है।

KTM 390 SMC R 2025 में मचाएगी धमाल
भारत में सुपरमोटो सेगमेंट अब तक काफी हद तक अनदेखा रहा है। ऐसे में KTM 390 SMC R इस सेगमेंट में गेम-चेंजर साबित हो सकती है। 2025 में लॉन्च होने वाली यह बाइक भारत की पहली सब-500cc सुपरमोटो होगी, जिसे यहां लोकल लेवल पर मैन्युफैक्चर किया जाएगा।
KTM 390 SMC R के लांच डेट और कीमत
KTM India मार्च 2025 में अपने अपग्रेट वर्जन KTM 390 SMC R को लांच करने की पूरी तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो कंपनी इस एडवेंचर बाइक को बहुत जल्द लांच करेगी। हालाँकि, कंपनी ने इसकी लांच डेट और कीमत को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़े ! लीक हुआ Samsung Galaxy S25 Edge का हैंड्स-ऑन वीडियो, AI फीचर्स जानकर रह जायेंगे दंग!