नए अवतार में लांच होगी Maruti Baleno 2025, मिलेगा 6 एयरबैग के साथ 360-डिग्री कैमरा! 

Maruti Baleno 2025: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब अपनी नई बलेनो के टॉप ट्रिप को CNG में लेकर आ रही है। नए मॉडल को इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लांच किया था।  आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर को लॉन्च किया था और ग्राहकों को ये दोनों गाड़ियां खूब पसंद आ रही हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी ने बलेनो के ट्रिप मॉडल को CNG में लेकर आ रही है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Maruti Baleno 2025 के इंजन और पावर

सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलेनो के नए टॉप-स्पेक CNG ट्रिम में इंजन ऑप्शन को मौजूदा वेरिएंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। नए टॉप ट्रिम में सामान्य पेट्रोल मॉडल की तुलना में कम पावर मिलेगी। इंजन की बात करें तो नये CNG  ट्रिम में 1197cc का इंजन दिया गया है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह इंजन 76 bhp की पावर और 98 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Maruti Baleno 2025 model price
Maruti Baleno 2025 model price

Maruti Baleno 2025 के संभावित फीचर्स 

नई बलेनो CNG के डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। मौजूदा मॉडल की तरह नए मॉडल में DRLS और राउंड वाले फॉग लैंप के साथ LED हेडलाइट सेटअप के साथ समान फ्रंट फेशिया देखने के लिए मिलेगा। इसके अलावा इसके रियर लुक में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। 

फीचर्स की बात करें तो क्रूज कंट्रोल, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs, ऑटो-डिमिंग IRVM और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।

Maruti Baleno 2025 के माइलेज

सीएनजी मोड में इंजन 76bhp की पावर और 98.5Nm का टार्क जनरेट करने में कैपेबल है। माइलेज की बात करें तो कंपनी क्लेम करती है की एक किलो CNG पर 30.61 किलोमीटर तक का माइलेज मिलता है। 

Maruti Baleno का हर वेरिएंट हुआ महंगा

मारुति बलेनो के Delta AGS, Zeta AGS, और Alpha AGS वेरिएंट्स की कीमतें अब 9,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। वहीं, इसके बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमत में 4,000 रुपये का इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़े ! धांसू लुक और एडवांस फीचर्स के साथ जल्द लांच होगा Mahindra XUV 4e, यहां जानें डिटेल्स!