27 मार्च को भारत में लांच होगा Infinix Note 50x 5G+, मिलेगा नया XOS 15 के साथ पावरफुल प्रोसेसर!

खबरों की मानें तो, Infinix Note 50x 5G+ को जल्द ही भारत में लांच किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है और अपकमिंग हैंडसेट के डिजाइन को टीज किया है। Flipkart पर एक लाइव माइक्रोसाइट ने इसकी ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्धता की पुष्टि की है। स्मार्टफोन के बारे में बाकी डिटेल लॉन्च से पहले आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं। खास बात ये है कि Infinix ने इस हफ्ते की शुरुआत में इंडोनेशिया में बेस Note 50, Note 50 Pro और Note 50 Pro+ को अनवील किया था, तो आइये इसके बारे में जानते है।

XOS 15 की खासियत 

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया कि एंड्रॉइड 15-आधारित XOS 15 बेहतर वैयक्तिकरण, द्रव एनिमेशन और स्मार्ट AI सुविधाएँ प्रदान करेगा। Infinix Note 50X 5G, जिसे 27 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाना है, “पहला डिवाइस होगा जो बॉक्स से बाहर XOS 15 चलाता है।” कंपनी ने पुष्टि की कि XOS 15 एक नया बूट-अप एनीमेशन और कस्टमाइज़ेबल आइकन प्रदान करता है, जिसे आकार, आकार और रंग द्वारा वैयक्तिकृत किया जा सकता है। 

Infinix note 50x 5g+ launch date in india
27 मार्च को भारत में लांच होगा Infinix Note 50x 5G+, मिलेगा नया XOS 15 के साथ पावरफुल प्रोसेसर!

Infinix Note 50x 5G+ लीक स्पेसिफिकेशन्स 

इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6.78-इंच 120Hz फुल-HD+ स्क्रीन और 5,000mAh बैटरी है। बैटरी के साथ 18W वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें 108-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है। हैंडसेट Android 14-बेस्ड XOS 14 के साथ शिप होता है।

कब होगा लांच 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, Infinix Note 50x 5G+ को भारत में 27 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। ये कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कंफर्म किया है। फोन में Active Halo लाइट फीचर होगा, जो नोटिफिकेशन्स के लिए ग्लो होता है, सेल्फी टाइमर के तौर पर काम करता है, चार्जिंग स्टेटस दिखाता है और गेम बूट-अप के दौरान ‘डायनामिक इफेक्ट’ क्रिएट करता है।

ये भी पढ़े ! भारत में इस दिन लांच होगा iQOO Z10 5G फ़ोन, जानें फीचर्स व स्पेसिफिकेशन