एप्पल का अगला फ्लैगशिप iPhone 17 Pro अभी लॉन्च से कई महीने दूर है, लेकिन टेक जगत में इसकी चर्चाएं जोरों पर हैं। हर साल की तरह, इस बार भी अफवाहें और लीक हमें नए iPhone के संभावित फीचर्स और डिजाइन में बदलावों की झलक दे रही हैं। क्या Apple इस बार डिजाइन में बड़ा बदलाव करने वाला है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
iPhone 17 Pro का धांसू लुक
iPhone 11 के लॉन्च के बाद से Apple अपने पुराने डिजाइन पैटर्न पर ही काम कर रहा है, लेकिन iPhone 17 Pro के साथ यह बदल सकता है। जाने-माने Apple टिपस्टर जॉन प्रोसर (Jon Prosser) के जरिए शेयर किए गए एक रेंडर के अनुसार, iPhone 17 Pro में पूरे स्मार्टफोन की चौड़ाई में फैला हुआ बड़ा कैमरा आइलैंड होगा। यह कैमरा आइलैंड गोल कोनों वाला होगा और इसमें बाईं तरफ तीन कैमरे और दाईं तरफ LED फ्लैश, LiDAR स्कैनर और माइक्रोफोन होगा।

कैमरा में मिलेगा जबरदस्त बदलाव
इस अपकमिंग फ़ोन के कैमरा डिपार्टमेंट में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स में 24MP का नया सेल्फी कैमरा होगा, जबकि iPhone 17 Pro में 48MP का हाई-रेजोल्यूशन टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है।
मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
iPhone 17 Pro में Apple का A19 Pro चिपसेट दिया जा सकता है, जो TSMC के 3nm प्रोसेस पर बेस्ड होगा। इससे हमें बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी देखने को मिलेगी। इसके अलावा, iPhone 17 Pro में इस बार 12GB रैम देखने को मिल सकती है, जो कि वर्तमान में उपलब्ध 8GB रैम से बड़ा अपग्रेड होगा। अफवाह यह भी है कि Apple Qualcomm के मॉडम की जगह अपने इन-हाउस डेवलप किए गए मॉडम का इस्तेमाल कर सकता है।
कब होगा लांच
Apple का अगला फ्लैगशिप iPhone 17 Pro की लांच डेट को लेकर अभी तक किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। खबरों की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को इस साल सितम्बर 2025 के पहले सप्ताह में भारत में लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत आईफोन 16 प्रो मैक्स के बेस वेरिएंट्स से ज्यादा हो सकता है। इसमें और कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते है।
ये भी पढ़े ! 6400mAh बैटरी और 50MP शानदार कैमरा के साथ खरीदें iQOO Neo 10R, कीमत सिर्फ इतना!