ओप्पो अपना एक नया स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है। इस फोन का नाम Oppo A3i Plus होगा, जिसे कंपनी 12 अप्रैल 2025 को लॉन्च करने वाली है। ओप्पो ए सीरीज के इस अपकमिंग फोन को गीकबेंच बेंचमार्क के डेटाबेस वेबसाइट पर स्पॉट किया गया, जिसके जरिए हमें इस फोन के कई खास फीचर्स का पता चला है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Oppo A3i Plus के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A3i Plus में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले 2412×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93.7% है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। कंपनी के अनुसार, फोन को गीले या चिकने हाथों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में इसका टच रेसपॉन्सिव रहता है।

गेमिंग के लिए मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
फोन Snapdragon 695 चिपसेट से लैस है जिसके साथ में 12 जीबी रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। Oppo A3i Plus में एंड्रॉयड आधारित ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कैमरा की बात करें तो रियर में डुअल कैमरा मिलता है। मेन लेंस 50MP का है। जिसके साथ में 2MP का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। इसमें नाइट फोटोग्राफी, फास्ट कैप्चर टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कब होगा लांच
Oppo का यह 5G स्मार्टफोन अभी तो सिर्फ चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। लेकिन जल्द ही यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। खबरों की मानें तो कंपनी इस फ़ोन को अप्रैल 2025 तक लांच कर सकता है। वही, Oppo A3i Plus 5G Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1299 है, जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹12,900 के करीब होगा।
ये भी पढ़े ! 11 मार्च को भारत में लांच होगा Xiaomi 15 Ultra, जानें संभावित फीचर्स और कीमत!