20 मार्च को भारत में लांच होगा Oppo F29 Pro 5G फ़ोन, मिलेगा 12GB रैम, 80W चार्जिंग के साथ कई धांसू फीचर्स 

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो, 20 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे भारत में अपनी नई F29 5G सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, जिसमे Oppo F29 5G और Oppo F29 Pro 5G मॉडल शामिल होंगे। लेकिन, आज हम आपको सिर्फ Oppo F29 Pro 5G फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने वाले है। 

यह फ़ोन कई धांसू फीचर्स और मजबूत डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में लांच होंगे। ग्राहक इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Amazon, Flipkart और Oppo India की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है, तो चलिए इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में जानते है।

Oppo F29 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

कंपनी ने Oppo F29 Pro 5G फ़ोन में 6.7-इंच का FHD+ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देने का वादा किया है, जिसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। कंपनी ने इस फोन को MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस किया गया है। 

बात करे इस फ़ोन के कैमरा फीचर्स की तो इसमें यूजर को 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ और 2MP का सेकेंडरी सेंसर देखने को मिलेगा। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर देखें को मिलेगा। 

Oppo F29 Pro Specifications
Oppo F29 Pro Specifications

मिलेगा 6,000mAh की बड़ी बैटरी 

इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी दिया जायेगा, जिसे 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ चार्ज कर सकते है। वही, डाटा स्टोर करने के लिए इस फ़ोन में तीन अलग-अलग वेरिएंट दिए जायेंगे, जिसमे 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल है।

Oppo F29 Pro 5G की कीमत 

Oppo F29 5G सीरीज 20 मार्च को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी पुष्टि की है। यह स्मार्टफोन Amazon, Flipkart और Oppo India e-store के जरिए खरीदा जा सकेगा। 

खबरों की मानें तो, Oppo F29 Pro 5G की भारत में कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है। यह स्मार्टफोन 8GB + 128GB, 8GB + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है।

ये भी पढ़े ! 6 हज़ार रूपए सस्ता मिल रहा Vivo V50 5G फ़ोन, मिलेगा 50MP सेल्फी सेंसर के साथ कई धांसू फीचर्स!