Oppo Reno 13 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने एक सप्ताह पहले ही अपना Reno 13 सीरीज में एक नए कलर और स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया था। लेकिन, अब कंपनी ने Oppo Reno 13 5G फ़ोन को स्काईलाइन ब्लू कलर और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। आज से इस वेरिएंट की बिक्री शुरू हो रही है, तो चलिए इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते है।
Oppo Reno 13 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno 13 में 6.59-इंच का 1.5K फ्लैट OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2760 × 1256 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200nits तक पीक ब्राइटनेस लेवल और 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग शामिल है।

फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन Mali-G615 MC6 GPU के साथ 3.35GHz ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 8350 4nm चिपसेट से लैस आता है, जिसे 8GB तक LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
Oppo Reno 13 5G फ़ोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे 50 MP Sony IMX890 मेन कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही 8MP टेलिफोटो लेंस दिया गया है, जो 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। इसमें 120x डिजिटल जूम और 2MP अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का मल्टी सेंसर दिया गया है।
Oppo Reno 13 5G फ़ोन की कीमत
अगर बात करे इस फ़ोन के कीमत की तो इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये से राखी गई है। इस फ़ोन को ग्राहक कंपनी के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर जाकर खरीदारी कर सकते है।
इसके अलावा आप चाहे तो इस फ़ोन को 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI और 8 महीने तक जीरो डाउन पेमेंट का लाभ उठा सकते है। अगर कोई ग्राहक इस फ़ोन को क्रेडिट कार्ड EMI के माध्यम से खरीदारी करते है, तो कंपनी उन्हें 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहे है।
ये भी पढ़े ! 200MP धांसू कैमरा के साथ धूम मचाने आया Redmi Note 14s, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत