1TB स्टोरेज के साथ, इस दिन लांच होगा Poco F7 Ultra

Poco F7 Ultra: इन दिनों सोशल मीडिया पर Poco की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लेकर चर्चा तेज हो गई है, जो Poco F7 Ultra के नाम से लॉन्च होगी। Xiaomi के सब ब्रांड के इस स्मार्टफोन को IMEI डेटाबेस में देखा गया है, जहां फोन के कई फीचर्स भी सामने आए हैं। Poco ब्रांड का यह स्मार्टफोन Samsung, OnePlus और Vivo जैसे मिडरेंज स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकता हैं। चीनी ब्रांड के यह फ़ोन पिछले साल मई में लॉन्च हुए Poco F6 Pro के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लांच किए जाएंगे, तो आइये इसके बारे में जानते है।

IMEI डेटाबेस में लिस्ट

चीनी टिप्स्टर Erencan Yilmaz ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर इन दोनों फोन की डिटेल शेयर की है। पोको के ये स्मार्टफोन Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra के नाम से लॉन्च किए जा सकते हैं। इन दोनों फोन को IMEI डेटाबेस में क्रमशः मॉडल नंबर 24122RKC7G और 2411RK2CG के नाम से लिस्ट किया गया है। इन दोनों मॉडल नंबर में G का मतलब ग्लोबल उपलब्धता है यानी पोको के ये फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे।

Poco F7 Ultra Specifications
Poco F7 Ultra Specifications

Poco F7 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशन्स 

इसमें 6.67 इंच का WQHD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 1440 x 3200 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह Snapdragon 8 Elite, Octa Core, 4.32 GHz Processor प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 16GB LPDDR5X रैम और 1TB की UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।

पोको के इस फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन में 50MP का मेन औक 50MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6000mAh की दमदार बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट दिया गया है।

फ़ोन कब होगा लांच 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Poco F7 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में 27 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। सीरीज में वेनिला मॉडल के साथ एक Pro और एक Ultra मॉडल शामिल हो सकता है। वही, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया है। लेकिन, कंपनी का मानना है कि, इसकी कीमत का भी खुलासा बहुत जल्द कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़े ! भारत में जल्द लांच हो सकती है Samsung Galaxy S25 Edge, BIS पर देखा गया लुक व फीचर्स