Realme GT 7T भारत में जल्द होगी लांच, जानें इसके संभावित स्पेसिफिकेशन्स!

Realme GT 7T: ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने Realme GT 6T को पिछले साल मई में भारत में लॉन्‍च किया गया था। यह देश में आया पहला फोन था, जिसमें Qualcomm का 4nm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर शामिल था। Realme GT 6T में 12GB तक रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज मिलती है। 

इसकी कुछ अन्य खासियतें 50MP Sony LYT-600 मेन रियर सेंसर, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh बैटरी और LTPO AMOLED डिस्‍प्‍ले है। अब, ऐसा प्रतीत होता है कि Realme इस स्मार्टफोन के सक्सेसर, यानी Realme GT 7T पर काम कर रही है, तो चलिए इस फ़ोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।

Realme GT 7T launch date in India
Realme GT 7T launch date in India

Realme GT 7T कब होगा लांच 

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, Realme GT 7T को डेवलप किया जा रहा है। यह GT 6T का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल मई में भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, रिपोर्ट यह भी कहती है कि इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि इसे भारत या चीन में कब लॉन्च किया जाएगा।

Realme GT 7T के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

इस अपकमिंग फ़ोन में 6.78-इंच 1.5K 8T LTPO कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 6,000 निट्स और 120Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट है। फोन HDR10+, डॉल्बी विजन, 2,600Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 120% DCI-P3 कलर गैमट और 2600Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करता है। स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर पावरफुल, Realme GT 7 Pro 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।

Realme GT 7T Specifications
Realme GT 7T Specifications

मिलेगा DSLR जैसा कैमरा सेटअप 

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का Sony IMX882 3x टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा है। यह Android 14 पर आधारित Realme UI 6.0 पर चलता है, जिसके लिए कंपनी ने 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है। 

ये भी पढ़े ! 60MP सेल्फी कैमरा और 12GB RAM के साथ जल्द लांच होगा Motorola Edge 60 Pro, जानें संभावित कीमत!