Xiaomi Redmi Turbo 4 Pro: रेडमी अपना नया फोन Redmi Turbo 4 Pro पर जोरशोर से काम कर रहा है, जिसे कंपनी साल 2025 के अप्रैल तक में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग हैंडसेट के फीचर्स को लेकर समय-समय पर कई अपडेट्स सामने आए है। अब एक नई लीक में कहा जा रहा है कि Redmi इस फोन को 7,500mAh बैटरी के साथ लांच किया जा सकता है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Redmi Turbo 4 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1,220 x 2,712 पिक्सल है और यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3,200 निटस तक की है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलेगा। साथ ही, यह Dolby Vision और HDR10+ को भी सपोर्ट करता है।
Redmi Turbo 4 में Snapdragon 8s Elite, Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 का सपोर्ट मिलता है। रेडमी का यह फोन Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 के साथ आता है।

मिलेगा 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप
इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर मिलता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी के इस फोन में 20MP का कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन 7100mAh की कार्बन सिलिकॉन बैटरी के साथ आता है। फोन में 90W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन डुअल बैंड Wi-Fi, 5G, 4G जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
फ़ोन कब होगा लांच
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, यह एक परफॉर्मेंस फोक्स्ड फोन है। कंपनी इस स्मार्टफोन को अप्रैल 2025 तक में लॉन्च कर सकता है। DCS की एक पहले की लीक में कहा गया था कि Turbo 4 Pro में OLED LTPS स्क्रीन होगी, जिसमें संकीर्ण बेजल्स और 1.5K रेजोल्यूशन का सपोर्ट होगा।
ये भी पढ़े ! iQOO Neo 10R: 11 मार्च को दस्तक देगा iQOO का धांसू गेमिंग स्मार्टफोन, जानें डिटेल!