Vivo X100 Pro Plus: वीवो ने चीनी बाजार में Snapdragon 8 Gen 3 पर बेस्ड X-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह साफ नहीं है कि स्मार्टफोन का नाम Vivo X100 Pro+, X100 Ultra या कुछ और होगा। बीते साल नवंबर में Vivo X100 और X100 Pro के बाद सामने आई लीक से पता चला कि X100 Pro+ अप्रैल में लांच हो सकता है। हालांकि, बाद में सामने आई कुछ लीक में दावा किया गया कि इसके लॉन्च का समय बढ़ गया है, जिससे पता चला है कि यह दूसरी तिमाही के आखिर में दस्तक दे सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
कब होगा लांच
लीक के अनुसार, Vivo X100 Pro+ अप्रैल के आखिर तक लॉन्च होने वाला है और इसमें देरी होने की संभावना नहीं है। इस जानकारी के अलावा, लीक में फोन के स्पेसिफिकेशंस की भी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि X100 Pro+/X100 Ultra में Samsung E7 AMOLED कर्व्ड एज डिस्प्ले होगी, जो कि 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी।

Vivo X100 Pro Plus में मिलेगा DSLR जैसा कैमरा सेटअप
फोन में Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX989 1-इंच टाइप सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल Zeiss APO सुपर-टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इसमें 100x डिजिटल जूम सपोर्ट दिया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
फ़ोन में मिलेगा लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर
इसमें यूजर को 2K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट भी मिल सकता है। बता दें कि इस फोन में आपको वीवो X100 प्रो प्लस बेस मॉडल में 512GB स्टोरेज के साथ 12GB तक रैम देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़े ! Oppo A3i Plus अप्रैल में होगा लांच, मिलेगा 6GB RAM के साथ 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट!