14 मार्च को भारत में लांच होगा Vivo Y300i 5G फ़ोन, 15 हज़ार में मिलेगा 6500mAh बैटरी के साथ कई धांसू फीचर्स!

Vivo Y300i 5G: वीवो ने चीन में अपनी Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y300i को जल्द लांच करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन पिछले साल Vivo Y200i का अपग्रेडेड वर्जन साबित होगा, जिसमे 6.68-इंच 120Hz LCD डिस्प्ले, Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 6500mAh बैटरी, और 5G सपोर्ट जैसी प्रमुख खूबियां दी गई हैं। यह फोन 50MP रियर कैमरा, स्टीरियो स्पीकर्स, और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ लांच होगा, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Vivo Y300i 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

vivo Y300i स्मार्टफोन 6.68-इंच की (1608×720 पिक्सल) HD+ LCD स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह हाई-रिफ्रेश रेट स्क्रॉलिंग और गेमिंग के अनुभव को बेहतर बनाता है। फोन में Android 15 पर आधारित Origin OS 15 दिया गया है, जो लेटेस्ट फीचर्स और एक स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस देता है।

Vivo Y300i 5G Feature
Vivo Y300i 5G Feature

मिलेगा स्नैपड्रैगन का पावरफुल चिपसेट 

इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 (4nm) मोबाइल चिपट लगाया गया है। जो पावरफुल 2.2 GHz × 2 A78-आधारित Kryo CPU और 2GHz × 6 A55-आधारित Kryo CPU के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 613 GPU है। यह स्मार्टफोन 8GB / 12GB LPDDR4x RAM के साथ आता है, जिससे मल्टीटास्किंग स्मूथ होती है। स्टोरेज के लिए इसमें 256GB / 512GB (UFS 2.2) का विकल्प मिलते हैं।

कैसा होगा कैमरा फीचर्स 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो f/1.8 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ आता है। यह कम रोशनी में भी बेहतर फोटो कैप्चर करने की क्षमता रखता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका f/2.2 अपर्चर है। इसमें 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलती है और इसे 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक के जरिए जल्दी चार्ज किया जा सकता है।

लांच डेट और संभवित कीमत 

Vivo Y300i 5G फ़ोन को भारत में 14 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने टीज़र जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट पर से पर्दा उठा दिया है। चाइना मार्केट के जरिये 14 मार्च को टेक बाजार में एंट्री लेने के बाद हो सकता है कि यह Vivo 5G फोन भारत व अन्य देशों में भी ऑफिशियल कर दिया जाए। 

लिस्टिंग के अनुसार, Vivo Y300i तीन कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा, जिसमें 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,499 युआन (करीब 18,000 रुपये), 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 20,400 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 21,600 रुपये) होगी।

ये भी पढ़े ! Vivo X100 Pro Plus अप्रैल 2025 में होगा लांच, मिलेगा शानदार कैमरा के साथ पावरफुल प्रोसेसर