11 मार्च को भारत में लांच होगा Xiaomi 15 Ultra, जानें संभावित फीचर्स और कीमत!

वैसे तो कंपनी ने Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गए हैं। चीनी ब्रांड ने अपने इन दोनों  फ्लैगशिप स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में पेश कर दिया है। पिछले साल कंपनी ने इस सीरीज के Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro को चीनी बाजार में पेश किया था। इसका प्रो मॉडल ग्लोबल लॉन्च से दो दिन पहले यानी 27 फरवरी को चीन में लांच किया गया है। लेकिन, आज हम आपको Xiaomi 15 Ultra के बारे में जानकारी देने वाले है, जिसे कंपनी भारतीय मार्केट में 11 मार्च 2025 को लांच करेगी।

Xiaomi 15 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

Xiaomi 15 भी Ultra मॉडल की ही तरह बेहद पावर परफॉरमेंस डिलीवर करेगा, लेकिन ये उनके लिए बेस्ट है, जो Ultra के मुकाबले में थोड़ा कॉम्पैक्ट फ़ोन चाहते हैं। इसमें 6.36-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिलेगी, और ये भी 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स ब्राइटनेस के साथ ही आयी है। इसमें आपको 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी।

Xiaomi 15 Ultra price,
Xiaomi 15 Ultra price,

मिलेगा धांसू कैमरा फीचर्स 

Xiaomi 15 भी कैमरा लवर्स को निराश नहीं करता। इसमें 50MP का LightHunter 900 प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का 3.2x टेलीफोटो कैमरा रियर पैनल पर मौजूद हैं। सेल्फी के लिए ये भी 32MP का फ्रंट कैमरा ऑफर करता है।हालांकि इसकी बैटरी थोड़ी छोटी, 5,240mAh की है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग वही है। ये भी 90W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

भारत में कब होगा लांच 

नया Xiaomi 15 Ultra ग्लोबल और इंडिया मार्केट में दस्तक देने वाला है। शाओमी ने नया पोस्टर जारी करते हुए लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। डिवाइस काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। भारत में यह 11 मार्च को लॉन्च होने वाला है। कंपनी के फोन के फीचर्स और कीमत की घोषणा एमडब्ल्यूसू 2025 ईवेंट में ही कर दी है।

स्मार्टफोन कई खास फीचर्स के साथ आएगा। यह पहले से ही घरेलू बाजार चीन में उपलब्ध है। इसके फीचर्स चाइनीज मॉडल जैसे हो सकते हैं। यह सफेद, काले और खास सिल्वर क्रोम एडीशन में मिल सकता है। हालांकि पाइन ग्रीन वेरिएन्ट सिर्फ चीन में मिलेगा। इसका लुक काफी आकर्षक है। बैक में सर्कुलर कैमरा दिया गया है। डिवाइस की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, mi.com और शाओमी रिटेल स्टोर पर होगी।

ये भी पढ़े ! लीक हुआ Samsung Galaxy S25 Edge का हैंड्स-ऑन वीडियो, AI फीचर्स जानकर रह जायेंगे दंग!