Xiaomi Civi 5 Pro: दरअसल, शाओमी का अपकमिंग फ़ोन Xiaomi 14 Civi की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। शाओमी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन अगले महीने भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इसकी लॉन्च डेट शेयर की है। पिछले सप्ताह शाओमी का यह फोन टीज हुआ था। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड का यह पहला फोन होगा जो Civi ब्रांडिंग के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा, तो आइये इस फ़ोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
Xiaomi Civi 5 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
चीन में लॉन्च हो चुके Xiaomi Civo 4 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1.5K रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक की है। इस फोन के डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 मिलता है। फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है।

मिलेगा 16GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट
Xiaomi Civi 4 Pro में 16GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS के साथ आएगा। फोन में 4,700mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जाएगा।
शाओमी के इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन वाइड एंगल कैमरा, 50MP का 2x टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 50,000 रुपये की प्राइस रेंज में हो सकती है।
लांच डेट और संभावित कीमत
Xiaomi जल्द ही Civi 5 Pro को भी लॉन्च करने की तैयारी जोर-सोर से चल रही है। यह Civi 4 Pro का उत्तराधिकारी होगा और इसमें Snapdragon 8s Elite चिपसेट हो सकता है। टिप्सटर Smart Pikachu के अनुसार, Civi 5 Pro की कीमत CNY 3,000 (लगभग ₹34,900) हो सकती है। इसमें Leica ट्यून किए गए कैमरे और डुअल बायोनिक फ्रंट कैमरा की सुविधा हो सकती है।
ये भी पढ़े ! 150W की फ़ास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन पावरफुल प्रोसेसर के साथ आ रहा है Motorola Edge 60 Pro, देखे कीमत